भोपाल। मप्र में दीपावली के अवसर पर आतंकी धमाके की साजिश के चलते मप्र पुलिस अलर्ट पर है। इसी दौरान पता चला है कि आगर-मालवा में सिमी के आतंकी भेष बदलकर छिपे हुए हैं। उनकी तलाश में सर्चिंग अभियान शुरू हो गया है। पुलिस ने 4 संदिग्ध व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सिमी से जुड़े आतंकियों के बारे में खूफिया जानकारी मिलने पर सर्चिंग अभियान चलाया है। शहर के होटल, लॉज और अन्य ठिकानों पर पुलिस छापामार कार्रवाई कर रही है। मध्यप्रदेश का मालवा और निमाड़ अंचल में सिमी आतंकियों की गहरी पैठ रही है। प्रदेश के ही खंडवा जेल से सिमी के छह आतंकी फरार हो गए थे। पुलिस ने इनमें से अब तक केवल अबु फैजल को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आतंकियों को तेलंगाना पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। तीन आतंकियों की देशभर की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को तलाश है।