भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने पहली बार बकाया अदा नहीं करने पर बकायादार की संपत्ति अपने नाम करवा ली। यह पहला मौका है, जब बकायादार के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की गई। इसके बाद कंपनी ने बकायादार से बिजली के बिल का 24 लाख रुपए वसूल लिए। रातीबड़ क्षेत्र में स्थापित मेसर्स इंडो आयरिश फूड लिमिटेड के ऊपर हाईटेंशन कनेक्शन का 24 लाख रुपए बकाया था। कई बार नोटिस देकर कुर्की की कार्रवाई की गई, लेकिन भुगतान पूरा प्राप्त नहीं हो सका। इसके बाद कंपनी ने इंडो आयरिश के प्रबंधकों की लगभग साढ़े सात हेक्टेयर जमीन के खसरा/खतौनी में विद्युत वितरण कंपनी का नाम कैफियत (रिमार्क) के कॉलम में दर्ज करवा दिया। इसके बाद बकाया राशि वसूल ली गई। इसी तरह विद्युत कम्पनी ने ईंटखेड़ी स्थित क्रेशर कनेक्शन पर 2 लाख 33 हजार रुपए की राशि वसूल ली।