भोपाल। केंद्रीय कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन नेशनल जेसीएम ने शुक्रवार को देशभर में विरोध करने का ऐलान किया था। संगठन के आह्वान पर रेलवे, रक्षा, इनकम टैक्स, जनगणना, एनएसएसओ, आरएमएस, सेंट्रल हेल्थ समेत अन्य विभागों से जुड़े कर्मचारी एक साथ कई दफ्तरों के सामने प्रदर्शन किया।
संगठन के यशवंत पुरोहित ने आयोग की सिफारिशों को नाकाफी बताया है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम वेतनमान 26 हजार के बजाय 18 हजार करके कर्मचारियों का शोषण किया गया है। सिफारिशों में वेतन के मसौदे में भारी विसंगति है। बड़ी चतुराई से वेतन-भत्तों का गुणा भाग किया है। अभी न्यूनतम मूल वेतन 7 हजार रु. था, जो बढ़ाकर 18 हजार कर दिया। इसमें डीए भी मर्ज कर दिया। पुरोहित के मुताबिक, संगठन ने 29 नवंबर को बैठक बुलाई है। इसमें आंदोलन की अगली रणनीति तय की जाएगी।
कर्मचारियों ने भोपाल रेलवे स्टेशन परिसर स्थित आरएमएस दफ्तर के बाहर, रॉयल मार्केट स्थित जीपीओ के सामने, होशंगाबाद रोड स्थित डाक भवन के सामने,अरेरा हिल्स स्थित आयकर भवन के सामने प्रदर्शन किया।