68 की उम्र में खोद डाला कुआं: जांबाज जज्बे को सलाम

छतरपुर। इन दिनों यहां एक वृद्ध के जांबाज जज्बे को हर काई सलाम कर रहा है। उन्होंने काम ही ऐसा किया है। 68 की उम्र में जब हर कोई रिटायर लाइफ बिता रहा होता है, सीताराम ने औजार उठाए और बंजर जमीन पर कुआं खोद डाला।

छतरपुर जिले के लवकुशनगर जनपद पंचायत के प्रतापपुरा गांव में रहने वाले 68 वर्षीय सीताराम राजपूत ने बताया कि, जब वे नौ साल के थे, तब उनके पिता की हत्या कर दी गई थी। उसके बाद पांच साल छोटे भाई राधे और सीताराम को लेकर उनकी मां उत्तरप्रदेश के महोबा जिले के बिलबई गांव से लेकर अपने मायके हडुआ आ गई थी।

उन्होंने बताया कि नाना-नानी के पास लगभग साठ बीघा जमीन थी, लेकिन पथरीली और बंजर होने की वजह से उसमें फसल नहीं हो पाती थी। वहीं, गरीबी की वजह से बोरिंग कराने में भी असमर्थ थे। फिर बुजुर्ग सीताराम ने एक दिन कुआं खोदने की ठानी और करीब डेढ़ साल में यह काम खुद की दम पर कर दिखाया। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !