श्योपुर। मात्र 6 माह की मासूम बेटी को 48 जगह गर्म सलाखों से दागा गया। यह कृत्य एक तांत्रिक ने किया और बच्ची के परिवारवाले मौके पर मौजूद थे। अब गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल दाखिल किया गया है।
जानकारी के मुताबिक श्योपुर के बड़ौदा तहसील के नयागांव ढोंढपुर में तांत्रिक ने इलाज के नाम पर 6 माह की मासूम को गर्म हंसिये से पेट, पीठ, हाथ-पैरों पर दाग दिया गया। तांत्रिक ने परिजनों की सहमति से ही इस मासूम को दागा था।
बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाले रामस्वरूप की मासूम बच्ची पिछले कुछ दिनों से निमोनिया से पीड़ित थी। परिजन उसे इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाने के बजाए गांव के ही एक तांत्रिक के पास लेकर गए थे।
बुजुर्ग तांत्रिक ने इलाज के नाम पर इस मासूम को गर्म हंसिए से दाग दिया। शरीर में जगह-जगह दागने की वजह से मासूम दर्द से कराह रही है। उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां निमोनिया के अलावा उसके शरीर पर दागने की वजह से हुए जख्म का इलाज किया जा रहा है।