रत्नागिरि/महाराष्ट्र। 5 साल की मासूम बच्ची ने टॉफी समझकर एक पटाख निगल गई। उसके रिएक्शन से बच्ची की मौत हो गई।
खेड तहसील के तिसंगी गांव में दामिनी निकम अपने घर के बाहर खेल रही थी तब यह हादसा हुआ। बच्ची को वहां जमीन पर पड़े कुछ पटाखे नजर आए और उसने उनमें से एक पटाखा गलती से चॉकलेट समझकर निगल लिया।
जब इस संबंध में परिवार के लोगों को जानकारी मिली तो उसे पास के प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र ले जाया गया लेकिन वहां उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई।