इंदौर। इंसान में बसी हैवानियत कब तक जिंदा रहती है, यह मामला इसकी एक नजीर है। 7 साल पहले एक युवती ने आरोपी से दोस्ती तोड़ ली थी। इस दौरान दोनों के बीच कुछ नहीं हुआ, लेकिन मौका मिलते ही बदमाश ने फिर से युवती को अपने जाल में फंसा लिया और 5 महीने तक ब्लेकमेल कर रेप करता रहा।
रावजी बाजार टीआई सीएस चडार के अनुसार मरीमाता में रहने वाली 27 वर्षीय महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकेरीपुरा मस्जिद निवासी शरीफ पिता लतीफ कुरैशी के खिलाफ डरा-धमकाकर बलात्कार करने का केस दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया है कि वो और शरीफ के बीच सात साल पहले दोस्ती हुई थी। कुछ समय बाद युवती ने दोस्ती तोड़ ली थी। इस बात से शरीफ काफी नाराज हो गया था।
इसी बीच महिला का पति किसी काम से पांच महीनों के लिए बाहर चला गया। इसका फायदा उठाते हुए मई महीने में शरीफ किसी बहाने से महिला के घर में घुस आया और बातों में बहकाते हुए उसके साथ रेप कर डाला। इसके बाद वो डरकर भागा नहीं उल्टा युवती को धमकी दी कि वो इस रेप के बारे में सबको बता देगा। घर में अकेली युवती वहशी बदमाश से डर गई और पूरे 5 महीने तक बदमाश उसके साथ रेप करता रहा। आखिरकार जब पति वापस आया तो महिला ने उसे सारी बात बताई।
