नईदिल्ली। देश के ग्रामीण क्षेत्रों में जादू टोना और अंधविश्वास अभी भी मजबूत हैं। इसी के चलते एक व्यक्ति ने गांव की ही एक 70 वर्षीय महिला सहित उसके पूरे परिवार को फरसे से काट डाला और कटे हुए 4 सिर लेकर खुद थाने जा पहुंचा।
घटना झारखंड राज्य के सराईकेला जिले के कुचाई प्रखंड के सोसोकेड़ा गांव की है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी श्यामलाल मुंडा का एक साल का बच्चा बीमार पड़ा और शनिवार को उसकी मौत हो गयी। इधर अंधविश्वास से ग्रस्त श्यामलाल को शक हुआ कि उसके बेटे को उसी गांव की जिंकारी मुंडाईन ने डायन विद्या से मार डाला। इसके बाद उसने अपने भाई के साथ उसके परिवार पर हमला कर दिया और जिंकारी मुंडाईन के साथ-साथ उसके परिवार के तीन अन्य लोगों के सिर को फरसे से काट डाला।
मौके पर ही चारों की मौत हो गयी। मृतकों में 70 साल की जिंकारी मुंडाईन उसका एक बेटा और दो बेटी शामिल हैं। गौरतलब हो कि झारखंड के मांडर क्षेत्र में भी इससे पहले इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था।
