ठाणे। शिक्षक समाज को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक स्कूल में मात्र 9 साल की छात्रा का 3 टीचर्स बारी बारी रेप किया करते थे। इस दौरान उसे पीटते भी थे। यह सिलसिला 2014 से लगातार चल रहा था जो पिछले महीने तक जारी रहा।
पीएसआई एस बी कदम ने बताया कि पीड़िता के माता-पिता ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद तीनों आरोपियों संजय पाटिल (47), नीलेश भोइर (47) और जीतेंद्र जाधव (23) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़िता के मुताबिक, शिक्षकों ने कई बार खाली कक्षाओं में बारी बारी से उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़ित को इस घटना के बारे में अपना मुंह बंद रखने की धमकी दी गई और उसे पीटा भी गया था।
यह आपराधिक हमला पिछले महीने तक जारी था लेकिन फिर लगातार प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित ने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 323, 504 और 506 और पोस्को अधिनियम 2012 की धारा तीन और चार के तहत मामला दर्ज किया गया है।