भोपाल। नेताप्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे न्यूयार्क में सरकारी खर्चे पर इलाज करा रहे हैं। अब तक वो 52 लाख रुपए ले चुके हैं। अब विधानसभा से 2 करोड़ रुपए की मांग की है।
हालांकि कटारे शनिवार को स्वदेश लौट सकते हैं और इसके बाद फिर से अमेरिका जाने का कार्यक्रम तय करेंगे। विधानसभा सचिवालय ने राशि देने पर सैद्धांतिक सहमति जताते हुए इसे वित्त विभाग को भेज दिया है। बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह वित्त विभाग से हरी झंडी मिल सकती है।
नेता प्रतिपक्ष काफी समय से अस्वस्थ्य चल रहे हैं। मुंबई में उनका इलाज चल रहा है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर वे चेकअप कराने न्यूयार्क गए हुए हैं। वहां कई तरह के परीक्षण करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें डेढ़-दो माह अस्पताल में रहने की सलाह देते हुए खर्च का प्रस्ताव बनाकर दिया है। ये करीब दो करोड़ रुपए का है। विधानसभा सचिवालय पहले भी कटारे को इलाज के लिए लगभग 52 लाख रुपए दे चुकी है। नए प्रस्ताव के अनुसार राशि देने पर भी सचिवालय सैद्धांतिक तौर पर सहमत है।