खरगोन में भाजपाईयों ने सांस्कृतिक विभाग के अधिकारी को पीटा

महेश्वर। खरगोन जिले के महेश्वर में निमाड़ उत्सव के समापन समारोह में महेश्वर के स्थानीय भाजपाई नेता भूपेन्द्र जैन, सांसद प्रतिनिधि मनोज पाटीदार, भाजयुमो जिला महामंत्री विक्रम पटेल समेत कई अन्य भाजपाई विधायक राजकुमार मेव के समर्थकों द्वारा सांस्कृतिक विभाग के अधिकारी विनोद गुर्जर के साथ मारपीट की।

क्या है पूरा मामला
खरगोन जिले के महेश्वर में मध्यप्रदेश शासन के आदिवासी लोककला एवं बोली विकास अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद तथा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मंगलवार से शुरू हुए तीन दिवसीय  21 वें निमाड़ उत्सव में विभाग द्वारा की गई अनदेखी से आहत महेश्वर के स्थानीय विधायक राजकुमार मेव खासे नाराज़ थे। खुद की विधानसभा में होने वाले इस उत्सव कि तैय्यारियों के लेकर भी विधायक मेव ने अधिकारियों को आड़े हाथ लिया था। निमंत्रण कार्ड में स्थनीय विधायक एवं खरगोन बडवानी जिले के सांसद सुभाष पटेल का नाम नहीं होने की वजह से सांसद-विधायक समेत नगर परिषद् अध्यक्ष, स्थानीय भाजपाई नेता एवं विधायक समर्थकों ने निमाड़ उत्सव का बहिष्कार किया था। समापन के आखिरी दिन नाराज भाजपाई नेता भूपेंद्र जैन, सांसद प्रतिनिधि मनोज पाटीदार, भाजयुमो के जिला महामंत्री विक्रम पटेल समेत विधायक मेव के कई समर्थकों ने सांस्कृतिक विभाग के अधिकारी विनोद गुर्जर के साथ बुरी तरह से मारपीट की।

कांग्रेस ने किया विरोध
मप्र अनुसुचित जाति युवा परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष एवं कांग्रेस के युवा नेता डॉ. हिमांशु गोखले ने निंदा की है। डॉ. गोखले ने कहा कि मान सम्मान के भूखे भाजपाई नेताओं द्वारा बौखलाहट में आकर मर्यादाओं को तार तार कर एक शासकीय कर्मचारी के साथ मारपीट करना बेहद ही अशोभनीय एवं कायराना कृत्य है। घटना के तुरंत बाद टीआई से संपर्क करने पर टीआई ने कोई जवाब नहीं दिया। रात दो बजे घटना की जानकारी एसपी अमित सिंह को देने के बाद ही मामले में एफआईआर की गई।

डॉ. गोखले ने मारपीट करने वाले स्थानीय भाजपाई नेता भूपेन्द्र जैन, सांसद प्रतिनिधि मनोज पाटीदार, भाजयुमो जिला महामंत्री विक्रम पटेल समेत अन्य सभी लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!