देवास। बढ़पुरा के एक शिक्षक ने शराब के नशे में धुत होकर आदिवासी बच्चों को क्लास में बंद करके जानवरों की तरह पीटा। घटना से गुस्साए ग्रामीण अब शिक्षक को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं।
बताया गया कि रोजाना की तरह स्कूल पहुंचकर शिक्षक ने बच्चों को पढ़ने के लिए बिठाया और किसी बात से नाराज होकर दरवाजा बंद कर उनकी पिटाई लगा दी। बीस बच्चों ने पिटने पर जब रोना-चिल्लाना शुरू किया, तो आसपास के ग्रामीण स्कूल में पहुंचे। जिन्होंने बच्चों को शिक्षक की हैवानियत का शिकार होने से रोका।
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने जिले के आला अफसरों को दी। उसके बाद बागली बीआरसी अर्जुन मालवीय ने वहां पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ पंचनामा बनाया।
जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर खेड़े का इस मामले में कहना है कि, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। शिक्षक की जानकारी मंगवाई जा रही है। जिसके बाद उसे निलंबित करने की कार्यवाही की जाएगी।
