भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपना मप्र का दौरान रद्द कर दिया है। उन्हे अमर शहीदों की शहादत के सौ साल पूर्ण होने पर आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में आमंत्रित किया गया था जो होशंगाबाद में होने जा रहा था। इसमें सभी शहीदों के परिजन आने वाले हैं। अमित शाह ने यह निर्णय कैलाश विजयवर्गीय के भोपाल से वापस लौटने के बाद लिया।
शहादत के सौ साल पूरे होने के मौके पर शहीद भगत सिंह, राजगुरू, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, करतार सिंह सरावा और मंशादेवी सहित अन्य क्रांतिकारी शहीदों के परिवार का होशंगाबाद में सम्मान किया जाना प्रस्तावित था। इस कार्यक्रम में अमित शाह के अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों को शामिल होना था।
अरविंद भदौरिया ने बताया था कि यह एक भव्य समारोह होगा जिसमें सोनू निगम देशभक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को इस सम्मान समारोह में हिस्सा लेने के साथ ही ग्राम चौपाल में भी शामिल होना था। भाजपा नेताओं ने अमित शाह के इस दौरे के लिए काफी तैयारियां कर रखीं थीं।
