WhatsApp के कारण एक और मौत

BHOPAL | असमय मृत्यु के रिकार्ड में इन दिनों 2 नए कारण जुड़ गए हैं। पहला सेल्फी और दूसरा WhatsApp, इसकी दीवानगी में मप्र में 2015 में दो दर्जन से ज्यादा मौतें हो चुकीं हैं। आज राजधानी में फिर एक नाबालिग लड़की ने WhatsApp की दीवानगी में फांसी लगा ली। 

विवेचना अधिकारी विनय तोमर के मुताबिक 24 क्वार्टर, बाजपेयी नगर निवासी ओमप्रकाश पांडे प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी 16 वर्षीय बेटी पूजा 9वीं में फेल होने के बाद 9वीं की प्राइवेट पढ़ाई कर रही थी। शुक्रवार सुबह ओमप्रकाश पत्नी अनीता और बच्चों को घर पर छोड़कर काम पर चले गए। सुबह करीब 10 बजे पूजा को मोबाइल फोन पर WhatsApp चलाते देख अनीता ने उसे मोबाइल फोन छोड़कर पढ़ाई करने की समझाइश दी।

आधे घंटे बाद अनीता भी काम से बाहर चली गई। शाम 5 बजे लौटने पर उन्हें पूजा घर में फांसी पर लटकी मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को मृतका के पास या घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। एसआई तोमर ने बताया कि पूजा तीन घंटे से अधिक समय तक फांसी पर लटकी रही। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौेंप दिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!