ग्वालियर। शिवराज सरकार की नींव हिला देने वाले व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर आशीष चतुर्वेदी RSS के पथसंचलन में शामिल हुए। वो संघ की पूरी गणवेश में थे। उन्हें संचलन में देख कई लोग दंग रहे गए।
इस दौरान उसके सिक्यूरिटी गार्ड भी RSS कार्यकर्ताओं के साथ चलते नजर आए। बाद में आशीष ने स्वयं को संघ का निष्ठावान स्वयंसेवक बताते हुए कहा कि वे तो वर्षों से संघ की शाखा जाते रहे हैं।