सतना। रामनगर के देवदाहा गांव के किसानों ने नायब तहसीलदार समेत कृषि विभाग के अधिकारियों को बंधक बना लिया। अधिकारी नकली खाद की शिकायत की जांच करने गांव पहुंचे थे।
दरअसल किसानों ने आरोप लगाया था कि उन्हें सोसाइटी के जरिए जो खाद मिली थी, वो नकली दी गई है, जिसकी वजह से उनकी सोयाबीन की फसल चौपट हुई। किसानों ने जब इसकी शिकायत कलेक्टर को की तो कलेक्टर ने जांच के लिए एक टीम भेजी थी। टीम ने पतौरा गांव समेत कई गांवों का दौरा किया और माना कि जो बीज बोया गया था, ना तो वो अंकुरित हुआ और जो खाद डाली गई थी उसके दाने भी नहीं गले। खेतान कंपनी की इस खाद को एम पी एग्रो ने समितियों के जरिए किसानों को बांटी थी।