25 हजार शिक्षकों के 22 करोड़ दबाए बैठा है माशिमं

भोपाल। मप्र का माध्यमिक शिक्षा मण्डल अपने ही शिक्षकों के पैसे दबाए बैठा है। आधा साल गुजर गया, भुगतान का नाम ही नहीं ले रहा। कुल 25 हजार शिक्षकों का 22 करोड़ रुपए माशिमं में अटका हुआ है। आंदोलन करो तो नंदकुमार सिंह चौहान तोहमत लगाते हैं। चुप रहो तो वेतन भी देने का मन नहीं बनाते। सवाल यह है कि आखिर कब तक इंतजार करें। 

माशिमं की दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा-15 व 1 मार्च से आयोजित की गई थी। परीक्षा में करीब 19 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा का मूल्यांकन कार्य मार्च के तीसरे सप्ताह में शुरू हो गया था। मूल्यांकन में करीब 25 हजार शिक्षकों को कापियां चैक करने लगाया था। शिक्षकों ने एक करोड़ से अधिक की कापियां चैक की थी। मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी करने के बाद दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा की सप्लीमेंट्री भी संपन्न होकर उसका परिणाम आ चुके है। इसके अलावा डीएड की परीक्षा का मूल्यांकन कर रिजल्ट घोषित किया जा चुके हैं। इन सभी कार्यों में शिक्षकों की सेवाएं ली गई।

शिक्षकों से कापियां चैक करवाने के लिए मंडल को राशि का भुगतान करना था। इसमें दसवीं-बारहवीं में प्रति कापी दर 10 व 11 रुपए थी। इन सभी परीक्षाओं में शिक्षकों को करीब 22 करोड़ रुपए की राशि भुगतान करना है। कापी चैक होने के करीब छह माह बाद भी शिक्षकों को राशि का भुगतान नहीं किया गया है। मंडल इस राशि को दबाकर बैठ गया है। राशि के लिए शिक्षक पूछताछ भी कर रहे हैं, लेकिन मंडल के अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहे हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!