भोपाल। RKDF UNIVERSITY में चल रहे खेल संग्राम में भाग लेने आए क्रिकेटर सुरेश रैना इस कदर नाराज हुए कि बीच कार्यक्रम में ही वापस लौट गए। यहां उन्हे कई युवाओं ने घेर लिया था तथा रैना के साथ झूमाझटकी भी की।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुंबई वनडे में मिली हार के बाद रैना सीधे इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल आए थे। कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम ठीक तरीके से नहीं होने की वजह से लोगों ने रैना को घेर लिया और अव्यवस्था फैल गई।
यूनिवर्सिटी में खेल संग्राम के तहत क्रिकेट के अलावा बास्केटबाल, कैरम, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस और शतरंज खेली जाएगी। रैना को मैराथन दौड़ में विजेताओं को भी पुरस्कृत करना था।