मुरैना। मुख्यमंत्री के आदेश पर अधिकारी किसानों के बीच जो पहुंच गए परंतु उन्होंने किसानों की समस्याएं गौर से सुनने तक की जहमत नहीं उठाई। मोबाइल पर फेसबुक खोलकर अपडेट चैक करते रहे। अधिकारियों की ये हरकत कैमरे में भी कैद हो चुकी है।
एडीजी सुशोभन बनर्जी स्थानीय अधिकारियों के साथ मुरैना के कैलारस जनपद के निरारा में किसानों से मिलने पहुंचे थे। जहां पर पहले से इकट्ठा हो चुके किसान उनका इंतजार कर रहे थे। यहां पहुंचने के बाद जहां एडीजी सुशोभन किसानों की समस्याएं सुन रहे थे, तो वहीं एसडीएम सबलगढ अजय कटेसरिया और तहसीलदार सर्वेश यादव फेस बुक पर लड़कियों की फोटो देखने में मशगूल नजर आए। और तो और इनकी ये फेसबुक ब्राउजिंग तब तक चलती रही जब तक एडीजी की किसानों के साथ बात पूरी नहीं हो गई।