दिल्ली, मप्र समेत 11 राज्यों में भूकंप के झटके

भोपाल। सोमवार दोपहर करीब 3 बजे दिल्ली एवं मप्र सहित भारत के 11 राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटकों की शुरूआत 2.47 से हुई एवं 3 बजे तक झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र अफगानिस्तान में था। तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 थी। झटके पूरे अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान, भारत, उजबेकिस्तान और दक्षिण एशिया के कई देशों में महसूस किया गया। पाकिस्तान के सरगोधा में चार लोगों के मारे जाने की खबर है।

  • पाकिस्तान के सरगोधा में सबसे ज्यादा तबाही की खबर।
  • दिल्ली में मेट्रो सर्विस रोकी गई। कई इमारतें खाली कराई गईं।
  • जम्मू-कश्मीर में बिजली की सप्लाई बंद। श्रीनगर में टेलीफोन लाइन ठप।
  • सुप्रीम कोर्ट में दो मामलों की सुनवाई हो रही थी। भूकंप आते ही जज समेत सभी बाहर निकले।


भारत में कहां-कहां महसूस किए गए झटके?
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और गुजरात में महसूस किए गए झटके।

भोपाल में मॉल और आफिस से बाहर आए लोग
प्रदेश के दूसरे शहरों के मुकाबले राजधानी भोपाल में भूकंप का इतना असर देखने को नहीं मिला। कुछ जगहों पर बेहद कम तीव्रता के कंपन महसूस किए गए। डर की वजह से शहर के कुछ मॉल और ऑफिस से लोग सुरक्षित ठिकानों की तलाश में खुले मैदान में चले गए।

ग्वालियर में कांपी धरती
ग्वालियर में दोपहर करीब 2.45 बजे धरती में कंपन के बाद लोग अपने ऑफिस और घरों से बाहर निकल गए। ग्वालियर के अलावा मुरैना, श्योपुर, डबरा और आसपास के कई इलाकों में भी भूकंप का असर देखा गया।

इंदौर में भी अफरा-तफरी
प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में भी भूकंप की वजह से लोगों में दहशत फैल गई. शहर के पलासिया, एबी रोड और विजय नगर सहित कई इलाकों में लोग डर की वजह से सड़कों पर निकल आए।

जबलपुर में भी असर
भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जाने वाले जबलपुर शहर में भी भूकंप का असर महसूस किया गया। एक बार फिर आए इन झटकों से जबलपुर में 18 साल पुरानी खौफनाक यादें ताजा हो गई. 1997 में आए भूकंप में 39 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!