छतरपुर में बोरिंग मशीन पलटी 3 की मौत, 9 घायल

कमलेश पाण्डेय/छतरपुर। बोरिग मशीन पलटने से 3 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 3 मजदूरों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। घटना बीती रात 11 बजे बड़ामलहरा के बमनौरा थाना के समीप पनया तिगैला  हुई।

बमनौरा थाना प्रभारी प्रदीप सराफ ने बताया कि बोरिग मशीन तेज रफ़्तार से टीकमग़ढ से बमनौरा के रास्ते सागर की ओर जा रही थी। अचनक चालक को नींद का झोका आने पर मशीन लाडखाने लगी। जबतक मशीन में बैठे मजदूर कुछ समझ पाते तबतक 2 -3 पलटी लेते हुए मशीन एक खाई में जा गिरी। मशीन में बैठे मजदूर रामदयाल" छविलाल' लखन दब गए जिससे तीनो की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि पंकज, विशाल, मेह्तुराम, दयाराम, दिनेश कुसरिया 'संतराम' लवकुश पीथल' दिनेश चौहान 'चरण सिंह  दिनेश विश्कर्मा घायल हो गए। मशीन का नंबर ka 22 सी 7288 बताया जा रहा है। पुलिस ने मशीन के ड्राईवर सेल्विराजु और मालिक सेंडलकुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!