भोपाल। मप्र में अधिकारी/कर्मचारियों को अब प्रमोशन के लिए लम्बा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि अब डीपीसी आॅनलाइन होने जा रही है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने इसकी तैयारी कर ली है। मुख्य सचिव एंटोनी डिसा ने इस प्रेजेंटेशन को देखा है। उनकी हरी झंडी मिलने के बाद लोक सेवा आयोग इस पर तेजी से काम कर रहा है।
40 विभागों और हर साल लगभग 3000 अधिकारियों के प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी करना सरकार के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं, लेकिन इसमें गड़बड़ियां भी उतनी ही हैं। किसी अधिकारी को फायदा पहुंचाने के लिए वरिष्ठता में ऊपर कर देना और किसी को नीचे लाने के लिए उसकी किसी साल की सीआर दबा देना जैसी हरकतें होती हैं। पर अब यह सब नहीं चल पाएगा। पीएससी ने हर विभाग के लिए एक फॉर्मेट तय किया है। इसमें विभागों के प्रमोशन के प्रस्ताव शामिल रहेंगे जो पीएससी को ऑनलाइन भेजे जाएंगे।
इनपुट: जितेंद्र यादव, पत्रकार, इंदौर