सतना में नदी किनारे मिली छात्र की लाश

सतना। संडे शाम से लापता हुए 9वीं के एक छात्र की लाश नदी किनारे पड़ी मिली। लाश पर घाव के निशान हैं, पास ही चाकू पड़े मिले और शराब की बोतल भी। माना जा रहा है कि उसकी हत्या की गई हैं

कोतवाली पुलिस के मुताबिक, डालीबाबा क्षेत्र में रहने वाले राजदीप तोमर का शव सोमवार सुबह सतना में नदी के किनारे मिला। नौंवी कक्षा के छात्र राजदीप के शव के पास से पुलिस ने शराब की बोतलें और चार चाकू बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि राजदीप रविवार देर शाम से लापता था। परिजनों ने रातभर उसे खोजने के लिए काफी प्रयास किए थे।

शव मिलने की जानकारी पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने राजदीप के कुछ साथियों पर उसकी हत्या का शक जताया है। पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार और मौके से मिले साक्ष्य के आधार पर चार संदेहियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!