जबलपुर। मप्र के पीडब्ल्यूडी मिनिस्ट सरताज सिंह का स्वागत नई सड़क पर उखड़ती हुई गिट्टियों ने किया। आकंठ भ्रष्टाचार के डूबे विभाग के मंत्री ने सबको दिखाने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार लगाई परंतु फटकार के तीन दिन बाद भी गिट्टियां यथावत मुस्कुरार रहीं हैं।
किस्सा शुक्रवार का है। मंत्री निर्माणाधीन दमोहनाका-शिवनगर सड़क पर अपने काफिले के साथ पहुंचे। यहां वाहन से उतरकर कुछ कदम पैदल चले ही थे कि सड़क की गिट्टी उखड़ती मिल गई। इसके बाद मंत्री अपने रोल में आ गए और मौके पर काम कर रही कंपनी के प्रोजक्ट मैनेजर को जमकर फटकार लगाई। मंत्री सरताज सिंह ने अधिकारियों से एसएल जबलपुर-दमोह टोलवे प्रालि. पर कार्रवाई करने को कहा। लोक निर्माण मंत्री के तेवर तीखे दिखाई दे रहे थे। उस समय लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता रमाकांत गुप्ता, एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक सुनील मुकाती, संभागीय प्रबंधक संजय रूसिया व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे, परंतु मंत्रीजी की पीठ मिलते ही सब जैसा का तैसा हो गया। ना तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई हुई ना ही गिट्टियों को डामर के नीचे दबाया जा सका।