भोपाल। महिंद्रा कंपनी की कार टेस्ट ड्राइव में ही एक्सीडेंट का शिकार हो गई। हादसे में 1 सवार की मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं।
पुलिस के मुताबिक महिंद्रा कार कंपनी के वर्कशॉप में एक कार सर्विसिंग के लिए आई थी और काम होने के बाद उसे तीन कर्मचारी टेस्ट ड्राइव के लिए ले गए थे। इनमें से एक सत्यम पुत्र बाबूलाल था। जब ये लोग होटल मार्क के पास से गुजर रहे थे तभी कार अनियंत्रित होकर बीआरटीएस कॉरीडोर को तोड़ते हुए उसमें घुस गई। इससे सत्यम की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
