भोपाल। बैरागढ़ में पुलिस की नई लांच हुई डायल 100 सेवा की एक वाहन ने दो युवतियों को टक्कर मार दी। इनमें से एक युवती को गंभीर चोट आई है।
पुलिस के मुताबिक बैरागढ़ में दो युवतियां सलोनी कुमार और विनीता लालचंदानी स्कूटर पर जा रही थीं। भोपाल शहर की तरफ हिरदाराम आश्रम के सामने बीआरटीएस कॉरीडोर को वे गाड़ी से क्रास कर रही थीं तभी डायल 100 की एक गाड़ी तेज रफ्तार में आई और उन्हें टक्कर मारती हुई निकल गई। कुछ दूरी पर वाहन चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया।
सलोनी औऱ विनाता को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां सलोनी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
