भोपाल। गुना में संडे को एक किसान ने आईएएस अफसर के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। वो मुआवजे की मांग कर रहा था जबकि अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेश पर किसानों की समस्याएं जानने पहुंचे थे।
गुना में आईएएस अफसर उर्मिल मिश्र जब खराब फसल से पीड़ित किसानों बात सुन रहे थे, तभी किसान नारद रघुवंशी वहां हाथ जोड़ते हुए पहुंच गया। उसने अपने साथ लाए केरोसिन के डिब्बे को शरीर पर उडेल लिया। जब तक वह शरीर में आग लगाता, इसके पहले ही ग्रामीणों ने उसके साथ से माचिस छीन ली थी।