ग्वालियर। सीबीआई का जो हाल व्यापमं मामले में हो रहा है, शायद ही इससे पहले कभी हुआ हो। इधर सीबीआई हजारों मुंह वाले व्यापमं राक्षस को घेरने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रही और उधर कोर्ट में बार बार डांट खानी पड़ रही है।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में एक बार फिर सीबीआई को फटकार सहन करनी पड़ी। जस्टिस यूसी माहेश्वरी और जस्टिस एसके गुप्ता की डिवीजन बेंच में नरोत्तम धाकड़ और अन्य आरोपियों के जरिए दायर जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही थी। इस दौरान कोर्ट ने जब सीबीआई से सवाल किया तो उनकी ओर से कहा गया कि अभी यह केस उनके पास नहीं आया है। जिस पर कोर्ट ने फटकार लगाते हुए सीबीआई से पूछा कि उन्होंने अभी तक सभी केस जांच में क्यों नहीं लिए हैं।