दमोह/मप्र। कहते हैं शरदपूर्णिमा के अवसर पर आसमान से अमृत बरसता है परंतु यहां तो मिलावटी मावे के कारण प्रसाद में जहरीले पदार्थों का वितरण हो गया। जिससे 25 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। उन्हे भर्ती कराया गया है। 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
शरद पूर्णिमा के मौके पर एक निजी कार्यक्रम के लिए एक दुकान से विशेष तौर बड़ी मात्रा में मावा खरीदा गया था। जिससे लोगों के लिए प्रसाद के रूप में मावे के लड्डू बनाए गए। रात को पूजा पूरी होने पर लोगों को प्रसाद दिया गया लेकिन मावे के इन लड्डुओं को खाने के बाद ही लोगों की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई और लोग उल्टियां करने लगे।
इन लोगों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मरीजों को फूड पाइजनिंग होने की पुष्टि की। जिसके बाद अस्पताल में मरीजों की भीड़ लग गई। जिनमें से 25 लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें तुरंत भर्ती कर लिया गया.। बताया जा रहा है कि भर्ती मरीजों में 11 बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं।