EOW ने ठुकराई दिग्विजय की मांग

भोपाल। RKDF college कांड के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने EOW को निर्धारित तारीख 26 अक्टूबर पर बयान देने से इंकार करते हुए दीपावली के बाद की तारीख मांगी थी। EOW ने दिग्विजय सिंह की यह मांग ठुकरा दी है। अलबत्ता अब 26 के बजाए 30 अक्टूबर तक आकर अपने बयान दर्ज कराने की मोहलत दी है।

पद का दुरूपयोग करते हुए एक आकेडीएफ कॉलेज को फायदा पहुंचाने के मामले में ईओडब्ल्यू ने 23 अक्टूबर को दिग्विजय को नोटिस जारी कर 26 अक्टूबर को तलब किया था लेकिन तय तारीख से एक दिन पहले ही दिग्विजय सिंह ने पत्र लिखकर ईओडब्ल्यू से बयान दर्ज करवाने के लिए दिवाली के बाद की तारीख मांगी थी।

ईओडब्ल्यू ने दिग्विजिय की मांग को ठुकराते हुए उन्हें 30 अक्टूबर तक अपना बयान दर्ज कराने के निर्देश देते हुए दोबारा नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में ईओडब्ल्यू की ओर से ये साफ तौर पर लिखा गया है कि अगर तय तारीख पर दिग्विजय अपना बयान दर्ज नहीं करवाते हैं तो ये माना जाएगा कि उन्हें अपनी सफाई में कुछ नहीं कहना है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!