सिंगरौली। चलती बस में चोरी की एक कथित घटना के बाद बस कंडक्टर ने एक महिला यात्री को सभी यात्रियों के सामने निर्वस्त्र होने के लिए मजबूर किया एवं उसे तब तक बस से उतरने नहीं दिया गया जब तक कि उसने पूरे कपड़े उतारकर अपनी तलाशी नहीं दिलवाई।
घटना नवानगर के पास की है। पीड़ित महिला अपने एक साल के बच्चे के साथ बस में बैढ़न से जयंत जाने के लिए चढ़ी थी। इसी बीच 2200 रुपए चोरी हो जाने की घटना हुई। जिस पर कंडक्टर ने महिला पर शक जाहिर किया। महिला अपने आप को बेगुनाह बताती रही लेकिन कंडक्टर ने उसकी एक न सुनी। इसके बाद कंडक्टर ने तलाशी के नाम पर महिला को कपड़े उतारने को कहा।
बात नहीं मानने पर महिला को मजबूरन भीड़ से खचाखच भरी बस में अपने एक साल के मासूम बच्चे के सामने निर्वस्त्र होकर बेगुनाही का सबूत देना पड़ा। हैरानी की बात तो यह है कि इस पूरी घटना के दौरान बस सवार किसी भी यात्री ने महिला का बचाव नहीं किया। तलाशी पूरी होने पर पीड़ित महिला अगले ही स्टॉप पर उतर गई। जिसके बाद उसने आरोपी कंडक्टर के खिलाफ कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करा दी है।