ग्वालियर। दतिया कलेक्टर व एसपी के खिलाफ मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन लामबंद हो गया है। दतिया के कार्यपालन यंत्री (ईई) केके सिंगारे व उपयंत्री सोहनलाल गुप्ता के साथ कलेक्टर द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यालयों में तालाबंदी की। इसके बाद सीई कार्यालय से लेकर मोती महल परिसर तक रैली निकालकर अपर आयुक्त को सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम पर ज्ञापन सौंपा।
एसोसिएशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह कुशवाह ने अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि दतिया कलेक्टर ने ईई के साथ मारपीट की है, जबकि उपयंत्री के साथ अभद्र व्यवहार कर पुलिस के हवाले कर दिया है। यह इंजीनियर्स का अपमान है।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि इस मामले में दतिया कलेक्टर व एसपी को तत्काल हटाया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रमेश सिंह भदौरिया, एसके शर्मा, केके शर्मा, आरएन शर्मा, एपीएस भदौरिया, दिलीप गुप्ता, प्रदीप अष्टपुत्रे, मोहर सिंह जादौन, बीएस गुर्जर, आईएस जादौन, प्रभात अष्ठाना आदि मौजूद थे।