भोपाल। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड एवं कंपनी में संविलयित पूर्व ग्रामीण विद्युत सहकारी समितियों के अधिकारियों और कर्मचारियों के महँगाई भत्ते में 6 प्रतिशत वृद्वि की गई है।
गत एक जुलाई से कर्मियों के मूल वेतन एवं ग्रेड पे के योग पर अब 119 प्रतिशत महँगाई भत्ता दिया जाएगा। इसके पूर्व महँगाई भत्ता 113 प्रतिशत की दर से दिया जा रहा था। बढ़े हुए महँगाई भत्ते का भुगतान अक्टूबर के वेतन के साथ नगद किया जाएगा। माह जुलाई से सितंबर तक की अवधि की देय राशि का भुगतान तीन मासिक किस्त में अक्टूबर, नवंबर एवं दिसंबर के मासिक वेतन के साथ किया जाएगा।