नईदिल्ली। यूं तो पूरा देश ही IAS लॉबी चला रही है परंतु IAS डॉ. सूर्य प्रताप सिंह सदन के भीतर भी अपनी फौज देखना चाहते हैं। इसलिए वो एक नई पॉलिटिकल पार्टी बनाने जा रहे हैं। वह अपनी पार्टी की घोषणा 28 अक्तूबर को लखनऊ में आयोजित युवा संकल्प सभा के दौरान कर सकते हैं।
डॉ. सूर्य प्रताप सिंह ने फेसबुक पर नई राजनीतिक पार्टी के गठन करने को लेकर छपी एक खबर को पोस्ट करते हुए इस चर्चा को आगे बढ़ाया है कि वह जल्द ही नए सियासी दल का गठन कर सकते हैं। दरअसल, अलीगढ़ से एक अखबार ने उनके सियासी दल बनाने की खबर छापी है, जिसे डॉ. सूर्य प्रताप सिंह ने फेसबुक वाल पर पोस्ट कर दिया। इसी के साथ उन्होंने लिखा है कि वह 28 अक्तूबर को लखनऊ में ‘युवा संकल्प सभा’ का आयोजन करेंगे। इसमें विभिन्न संगठनों से जुड़े युवा शिरकत करेंगे।