भोपाल। भोपाल-इंदौर हाईवे पर फंदा के पास तेज रफ्तार चार्टर्ड बस ने एक बाईक सवार को रौंद डाला। गुस्साई भीड़ ने बस में तोड़फोड़ की और भोपाल-इंदौर हाईवे जाम कर दिया।
राजधानी के नजदीक फंदा में शुक्रवार देर शाम को चार्टर्ड बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़कों पर उतर आए और उन्होंने बस को घेर लिया। पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया था। पुलिस ने काफी देर तक आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को अंत में इसमें नाकामी हाथ लगी। ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ कर दी, जिससे यात्री काफी सहम गए और पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।
ग्रामीणों ने बस को रोककर चक्काजाम भी कर दिया। इस वजह से भोपाल-इंदौर हाईवे पूरी तरह से ठप हो गया। फंदा के दोनों और वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतार लग गई।