जम्मू-कश्मीर। लद्दाख स्वायत्तशासी पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी) चुनाव में बीजेपी ने परिषद की 24 सीटों के परिणाम में से 17 पर कब्जा जमाकर बड़ी जीत दर्ज की। 26 सदस्यीय परिषद की दो सीटों का परिणाम आना अभी बाकी है। पिछली परिषद में कांग्रेस की स्थिति मजबूत थी और उसके पास 22 सीटें थी लेकिन इस बार चुनाव में वह सिर्फ चार सीटें ही बचा पाई। इसके अलावा नेशनल कांफ्रेंस ने दो और एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी ने जीती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी में विश्वास जताने के लिए क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद किया।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि लद्दाख पर्वतीय परिषद चुनावों के परिणाम से गदगद हूं। बीजेपी में अपना विश्वास जताने के लिए क्षेत्र के लोगों का आभारी हूं। पिछले साल लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने लद्दाख निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की थी और इस क्षेत्र की एकमात्र लोकसभा सीट से कांग्रेस को बेदखल कर दिया था।