राजगढ़। किसानों की समस्याएं सुनने आईं प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बिजली कंपनी के जीएम को कुर्सी पर खड़ा कर डाला, क्योंकि वो किसानों की बात सुनने के बाद कुछ और ही कर रहे थे। मक्कारी तो देखिए कि इसके बाद भी जीएम फिर से वही करने लगे जिसके कारण उन्हें भरी सभा में अपमानित होना पड़ा था।
- प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मौजूद जनता से बार बार तालियां नहीं बजाने का अनुरोध किया।
- मंच पर बैठे राजगढ़ एसपी शशिकांत शुक्ला फोन पर बात कर रहे थै। मंत्री ने फोन बंद करवाया।
- कार्यक्रम के दौरान विद्युत वितरण कंपनी राजगढ़ के जनरल मैनेजर डीपी सिंह जब एक किसान समस्या बता रहा था तब वह किसी और बात में मशगूल थे इस और ध्यान नहीं देने से नाराज प्रभारी मंत्री की नजर उन पर पड़ी तो जनरल मेनेजर को कुर्सी से खड़े होकर समस्या सुनने की बात कही कुछ समय बाद वह फिर से कुर्सी पर बेठ गए तो उन्हें फिर से कुर्सी पर से खड़ा कर दिया।
- सोसाइटी कोटरी कलां के प्रबंधक बृजमोहन महेश्वरी को लापरवाही बरतने पर जल्द सुधार करने की बात कही और फटकार लगते हुए कहा की जल्द सुधरजाव वरना कही ऐसा न हो की आपकी नोकरी ही चली जाए।
- जब कलेक्टर आनंद कुमार शर्मा ने विधायक को सभा संबोधन के लिए आमंत्रित किया तो विधायक गिरीश भंडारी ने सभा संबोधित करने से मना कर दिया।