सीधी में नाबालिग आदिवासी लड़की का गैंगरेप

सीधी। जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्रान्तर्गत् खड्डी चौकी के धनहा गांव में एक 14 वर्षीया आदिवासी किशोरी से सामूहिक बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के बयान के आधार पर चारों आरापियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनमें से एक की उम्र 16 साल बताई जा रही है।

जिला मुख्यालय से 46 किमी दूर सीधी शहर के कोतरकला मुहल्ले की निवासी मंदिरा रावत (परिवर्तित नाम) दशहरे के अवकाश में अपनी मौसी के यहाँ धनहा घूमने गई थी। रविवार की रात वह शौच के लिये खेत में गई थी। पड़ोस में रहने वाले आरोपियों ने किशोरी को जबरन घर से दूर ले गये और चारों ने दुष्कृत्य किया। ।

पुलिस चौकी खड्डी प्रभारी यूसी मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की निशानदेही पर सोमवार की रात आरोपी नरेन्द्र साकेत 20 वर्ष, राजू प्रजापति 21 वर्ष, राकेश रावत 22 वर्ष तथा राहुल गुप्ता उम्र 16 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध दुष्कर्म की धारा 376, 2 जी, 3(2) 5, एससी एसटी एक्ट के अलावा 3/4 बालकों का लैगिंक संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!