भोपाल। सीबीआई ने व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर प्रशांत पांडे को अपने दिल्ली आफिस में बुलाया है। पांडे को 23 अक्टूबर की तारीख दी गई है।
प्रशांत पांडे ने घोटाले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। पांडे का आरोप है कि व्यापमं के अधिकारी नितिन महिंद्रा के पास से जब्त हार्डडिस्क में छेड़छाड़ की गई है। इसी हार्डडिस्क से निकली एक्सलशीट के आधार पर एसटीएफ ने घोटाले का खुलासा किया।