गुड़गांव। एक महिला शिक्षक अपने ही छात्र का यौनशोषण कर रही थी। इसके लिए उसने पूरा जाल बुना और छात्र को फंसाने में कामयाब भी रही परंतु एक दिन सारा राज फाश हो गया और मामला पुलिस की चौखट तक जा पहुंचा।
मानेसर स्कूल की शिक्षका ने अपने 17 वर्षीय छात्र को पेपरों में जमकर नक़ल करवाई। इसके बाद छात्र को मिलने के लिए घर बुलाने लगी। धीरे धीरे नजदीकियां बढ़ाईं। छात्र को बहकाया और शारीरिक संबंध बना लिए। फिर यह सिलसिला लगातार जारी हो गया।
एक दिन अपने यौन शोषण से परेशान होकर छात्र ने अपने परिजनों को सबकुछ बता दिया। मामला स्कूल प्रधानाचार्य से हाेता हुआ पुलिस थाने तक जा पहुंचा। गुड़गांव पुलिस ने दसवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र की शिकायत पर महिला शिक्षक के खिलाफ यौन उत्पीडऩ का मामला दर्ज किया है।