ग्वालियर। मप्र में हुए पुलिसभर्ती घोटाले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है। इस संदर्भ में सीबीआई ने अदालत में चल रही सुनवाई को भी रोकने का आग्रह किया है। सीबीआई का कहना है कि वो इस मामले में पूरक चालान पेश करेगी।
इस मामले में एसआईटी पांच लोगों के खिलाफ चालान पेश कर चुकी है, इसके बाद सीबीआई के पास यह मामला आया है। सीबीआई को पुलिस की जांच में खामी दिखने पर यह आवेदन दिया है। तथ्य मिलते ही सीबीआई द्वारा पूरक चालान पेश किया जायेगा। सीबीआई के सब इंस्पेक्टर ने अधिवक्ता बृजमोहन श्रीवास्तव के माध्यम से न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शिवराज सिंह गवली की अदालत में आवेदन दिया।