जबलपुर। बीआरसी ग्रामीण मुकेश श्रीवास्तव को लोकायुक्त की टीम ने बीआरसी कार्यालय में दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त ने सहायक शिक्षक की शिकायत पर यह कार्रवाई की थी।
जानकारी के अनुसार नारायणपुर बरगी में पदस्थ सहायक शिक्षक कैलाश उइके की एक शिकायत के निराकरण के मामले में बीआरसी ने दस हजार रुपये की मांग की थी, जिसकी शिकायत श्री उइके ने लोकायुक्त से कर दी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त टीम ने गुरुवार दोपहर बीआरसी मुकेश श्रीवास्तव को 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।