भोपाल। भारत में दीपावली सबसे बड़ा त्यौहार होता है। ऐसा कोई वर्ग नहीं जो इस त्यौहार पर छुट्टियां ना मनाता हो परंतु मप्र में मेडिकल कोर्स कर रहे छात्रों को दीपावली पर छुट्टियां नहीं दी जा रहीं हैं, अलबत्ता क्रिसमस पर लम्बी छुट्टी की घोषणा हो गई है। अब छात्र आक्रोशित हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि उन्हें छुट्टियां दीपावली पर चाहिए।
सालों से मेडिकल कोर्सों में ऐसा ही हो रहा है, लेकिन पिछले सालों तक विद्यार्थी अघोषित छुट्टियां कर लेते थे। जीटी के नाम पर 15 से 20 दिनों की छुट्टियां मनाई जाती थीं, लेकिन इस साल डीन ने जीटी मारने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी विद्यार्थियों को दी है। पिछले साल भी विद्यार्थियों के जीटी मारने के बाद काफी बवाल मचा था।
दूसरे राज्यों से आए विद्यार्थी घर ही नहीं जा रहे
दीपावली पर सिर्फ एक दिन का अवकाश होने से दूसरे राज्यों के ऐसे विद्यार्थी जो यहां रहकर पढ़ाई कर रहे हैं वे घर ही नहीं जा रहे हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि हमें विंटर वेकेशन की कोई आवश्यकता नहीं है। छुट्टी तो त्योहार पर ही मिलना चाहिए। एक दिन की छुट्टी में घर जाना संभव ही नहीं है।