अध्यापकों ने कहा: आंदोलन जारी रखो, सीएम पलट गए तो

गुना। आजाद आजाद अध्यापक संघ की स्वतंत्रता पार्क में शुक्रवार को आयोजित बैठक में अध्यापकों ने एक स्वर में कहा है कि उनकी मांगों को लेकर लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। मुख्यमंत्री और संयुक्त मोर्चा की चर्चा के बाद अध्यापकों को भरोसा तो मिला है लेकिन अनुरोध यात्रा निकालने के लिए सभी अध्यापक तैयार हैं।

पार्क में आयोजित बैठक मेें पदाधिकारियों ने कहा कि दीपावली से पहले सीएम शिवराज सिंह से एक बार फिर बातचीत होगी, जिसमें मांगों के निराकरण होने की उम्मीद है। गुरूवार को मुख्यमंत्री से संयुक्त मोर्चा की अचानक बातचीत हुई, जिसमें कोई हल नहीं निकला। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया है तो उनकी बात रखते हुए अनुरोध यात्रा को कुछ दिन के लिए स्थगित किया जा सकता है।

जबकि कुछ अध्यापकों ने कहा कि हम भावनाओं में बहकर सीएम की बातों में न आएं, उन्होंने पहले भी अध्यापकों से छल किया है और आगे भी धोखा मिल सकता है। अध्यापकों ने कहा कि अगर आगे धोखा होता है तो विरोध यात्रा निकाली जाए। पहले भी तिरंगा रैली और अन्य प्रदर्शन के ठीक पहले इस प्रकार के आश्वासन और भरोसा वरिष्ठ मंत्री और अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं, इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले पुराने अनुभवों पर भी गौर किया जाए।

बैठक के बाद संघ ने प्रांतीय नेतृत्व को अध्यापकों की राय से अवगत करा दिया, जिसमें ज्यादातर अध्यापकों ने कहा है कि प्रस्तावित अनुरोध यात्रा को स्थगित न किया जाए और वह भोपाल जाने के लिए तैयार हैं। बैठक में संतोष श्रीवास्तव, नरेंद्र भारद्वाज, केषव प्रसाद त्यागी, चंद्रलेष श्रीवास्तव, संजीव सिरोठिया, पवन शर्मा, मुकेष भट्ट, आरएस धाकड़, जितेंद्र रघुवंषी, जयप्रतापसिंह, रत्नेष नामदेव, संतोष सोनी, अजय श्रीवास्तव, जगदीष धाकड़, सुनील श्रीवास्तव, राषिद फारूकी, गोपाल शर्मा, जितंेद्र शर्मा, आजाद किरार, हरवंष कौषल, पूर्णदेव शर्मा, वीरेंद्र माहौर, अषफाक खान, भगतराज नागर, सचिन राजौरिया, धर्मेंद्र रघुवंषी, शैलेंद्र रघुवंषी, हरीष दुबे, कमलेष साहू, प्रतापसिंह भिलाला, वीेरेंद्र सिंह और राजमणि दुबे सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!