भाजपा की भीड़ में खो गए राम, नेताओं ने कर डाला रावण दहन

इंदौर। यूं तो अयोध्या में राम वैसे भी भाजपा के झमेले में फंसे हुए हैं परंतु स्कीम 78 में रावणदहन करने आए राम, लक्ष्मण और हनुमान भी भाजपा की भीड़ में फंसकर रह गए। नेताओं ने भी बजाए राम की मदद करने के, खुद ही रावण दहन कर डाला।

स्कीम 78 के मैदान में रावण दहन से पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आ गए। उन्होंने इंदौर में रह रहे बिहारियों से अपील की कि वो बिहार में अपने रिश्तेदारों को भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए राजी करें। चुनावी सभा को हुजूम कुछ इस कदर झूमा कि राम, लखन और हनुमान पीछे छूट गए। नेताओं और समर्थकों ने ही रावण दहन कर दिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!