अध्यापक संयुक्त मोर्चा की मुख्यमंत्री से मुलाकात

भोपाल। अंतत: अध्यापक संयुक्त मोर्चा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात हो ही गई। संयुक्त मोर्चा में शामिल आजाद अध्यापक संघ के महासचिव जावेद खान ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री ने दीपावली से पहले समस्याओं का समाधान करने का वादा किया है।

जावेद ने बताया कि आज संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियो की शाम 4 बजकर 45 मिनिट पर मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराज सिंह जी से मुलाकात हुई। अच्छी बात यह है कि शिवराज सिहं जी ने मोर्चा सदस्यों को स्पष्ट कहा है कि मुझे देना है तो मुझे देने से कोई रोक नही सकता है। आप दीपावली के पूर्व मेेरे साथ दोनो मांग पर सहमति बनाने के लिए दुबारा बैठो निराकरण कर दूंगा।

इस असवसर श्री जितेन्द्र सिह राजपुत , अजीतपाल यादव प्रदेश संगठन मंहामंत्री आजाद अध्यापक संघ , दिग्विजय सिंह महासचीव संविदा अध्यापक संघ , जितेन्द्र शाक्य , राकेश पटेल , राकेश पाण्डे, मनोहर दुबे एवं असिम शर्मा उपस्थित थे।
अनुरोध यात्रा के सम्बन्ध में कल संयुक्त मोर्चा की बैठक ली जाएगी जिसमें अब पूर्न विचार कर निर्णय लिया जाएगा।

इस दौरान आजाद अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल ने कहा कि यह बात आप सरकारी विज्ञप्ति जारी कर आम अध्यापकों को कह देवें हम कोई समाचार जारी नही करेंगे तो शिवराज सिंह ने उसी समय उन्होने अपने समाचार विभाग के अधिकारियों को समाचार जारी करने के निर्देश दे दिए परंतु शाम 7:30 बजे तक सरकार की ओर से कोई प्रेसनोट जारी नहीं हुआ था।

वाट्सएप पर शेयर करने के लिए नीचे दी गई दोनों लाइनों को कॉपी करके पेस्ट कर दें।

अध्यापक संयुक्त मोर्चा की मुख्यमंत्री से मुलाकात
http://www.bhopalsamachar.com/2015/10/blog-post_952.html

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!