भोपाल। यूं तो छोटे छोटे मामलों के वारंटियों को पकड़ने के लिए पुलिस पूरा जोर लगा देती है परंतु भिंड जिले के पुलिस रिकार्ड में फरारी बदमाश के रूप में दर्ज मनोज अग्रवाल उर्फ मिंटू इन दिनों राजधानी में बिल्डर बनकर घूम रहा है, उसके कोई गिरफ्तार नहीं करता।
बता दें कि मनोज अग्रवाल के खिलाफ भिंड जिले की विभिन्न न्यायालयों से कुल 3 वारंट जारी हैं, जिनमें उसकी गिरफ्तारी की जानी है। भिंड पुलिस के अनुसार मनोज फरार चल रहा है परंतु भोपाल की प्रोफेसर कालोनी में लीला हाइट्स के आफिस में बिल्डर बनकर बैठा हुआ है। ऐसा नहीं है कि लोकल थाने को इसकी जानकारी नहीं है।
लीला हाइट्स का रजिस्ट्रेशन मनोज अग्रवाल की पत्नी के नाम है। वो हर रोज इसी आफिस में बैठता है एवं लोकल पुलिस स्टेशन के कुछ अधिकारी भी उससे मिलने आते हैं। उन्हें मालूम है कि मनोज उर्फ मिंटू एक फरारी बदमाश है फिर भी उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।
उक्त जानकारी फरारी मनोज उर्फ मिंटू के रिश्तेदार मनोज अग्रवाल ने दी। इत्तेफाक है कि दोनों का नाम मनोज अग्रवाल है परंतु फरारी मनोज उर्फ मिंटू इन दिनों अपने रिश्तेदार मनोज अग्रवाल के घर में कब्जा जमाए बैठा है और इसी के चलते पीड़ित मनोज अग्रवाल व उसका परिवार दहशत में है।