सरकारी मकानों की पुताई में धांधलेबाजी

भोपाल। न्यू भोपाल संभाग, लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले शासकीय मकानों की पुताई में ठेकेदारों और उपयंत्रियों की मनमर्जी चल रही है। शासकीय मकानों में अंदर और बाहर की पुताई  के टेंण्डर होने और सरकार द्वारा लाखों रूपये खर्च किये जाने के बाद भी सरकारी आवासों में पुताई नही की जा रही है।

ठेकेदार और उपयंत्री इस बात का इंतजार कर रहे है कि दीपावली के पूर्व सरकारी कर्मचारी अपने पैसों से पुताई करा ले तो घालमेल कर इन मकानों में बिना पुताई किये ही ठेकेदार को पैसे दिला दिये जायें। उक्त आरोप मध्यप्रदेष तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरूण द्विवेदी एवं महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने लगायें है तथा चैतावनी दी है कि यदि धांधली नही रूकी तो संघ मामले की लोकायुक्त से जांच करायेंगा।

मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरूण द्विवेदी एवं महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि न्यू भोपाल संभाग लोक निर्माण विभाग के अधीन सरकारी मकानों में अंदर और बाहार से पुताई करने हेतु टेंण्डर जारी हो गया है और इस पर लगभग 60 लाख रूपये की राषि खर्च होनी है। जिस ठेकेदार का टेण्डर पास हुआ है वह अभी सरकारी मकानों के बाहर की पुताई नही कर रहा है, वह पुताई दीपावली के बाद करेंगा तो अधिकांष सरकारी कर्मचारी अपने मकानों की पुताई अपने निजी खर्चे पर करा लेंगे और ठेकेदार और उपयंत्री मिलकर इन मकानों को रजिस्टर पर चढाकर बिना पुताई किये है शासकीय धन हडप कर सरकार की पुताई कर देंगे ।

अरूण द्विवेदी एवं लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि सरकारी मकानों के अंदर की पुताई का ठेका अलग-अगल ठेकेदारों ने लिया है । इन ठेकेदारों और उपयंत्रियों की मनमानी चल रही है । कुछ मकानों में एषियन डिस्टेंपर किया जा रहा है तो कुछ मकानों में चुने में कलर मिला कर पोता जा रहा है जबकि पैसे एषियन पेंट और डिस्टेंपर के लिये जायेंगे । कुछ ठेकेदार पुताई के नाम पर सरकारी कर्मचारियों से दुर्व्यवहार भी कर रहे है तथा घर का समान बाहर निकलवाकर पुताई नही करते है।

तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अरूण द्विवेदी, लक्ष्मीनारायण शर्मा, एल.एन. कैलासिया, मोहन अययर, डा. सुरेष गर्ग, भानू तिवारी, राजेष तिवारी, विजय रघुवंषी, रविकांत बरोलिया, प्रमोद तिवारी, सोहनदास शर्मा, वंदना तिवारी, अतुल सक्सेना, आदि ने लोक निर्माण विभाग के मंत्री को ज्ञापन सौंप कर मामले में हस्तक्षेप की मांग की है । संघ ने मांग की है कि दीपावली के पूर्व सरकारी मकानों के अंदर एवं बाहर की पुताई कराई जायें । पुताई से पहले सरकारी कर्मचारियों को ठेकेदार को किन शर्तो पर पुताई का ठेका दिया गया है वह शर्ते दिखाई जायें। संघ ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि अनियमितता की जाती है तो सारे मामले को लोकायुक्त में लेकर जाया जायेंगा।

प्रेषक:-
लक्ष्मीनारायण शर्मा, महामंत्री
09893002950

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!