भोपाल। दतिया में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री केके सिंगारे के साथ हुई घटना के बाद अब इंजीनियर्स ने तीन दिन के लिए हड़ताल स्थगित कर दी है। तीन दिन में कार्रवाई नहीं होने पर बेमुद्दत हड़ताल की चेतावनी दी है। घटना के विराेध में इंजीनियरों ने काली पट्टी भी बांधी।
मप्र डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के कपिल त्यागी, रीतेश शर्मा ने कहा कि फिलहाल उन्होंने काम बंद हड़ताल को स्थगित कर दिया है। अभी वे काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। तीन दिन तक वे देखेंगे कि दतिया कलेक्टर व एसपी के खिलाफ शासन क्या कार्रवाई करता है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी पीडब्ल्यूडी इंजीनियर बेमुद्द हड़ताल पर चले जाएंगे।
गौरतलब है कि दतिया के कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी केके सिंगारे को दतिया कलेक्टर ने थप्पड़ मार दिया था तो एसपी ने उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया था। इसके बाद से ही पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों में नाराजगी है और दो दिन पहले उन्होंने प्रदेश भर में काम बंद कर दिया था।