भोपाल। दुर्गा विसर्जन के दौरान प्रेमपुरा घाट पर एक युवक की बड़ी झील में डूबने से मौत हो गई। कोलार के ललिता नगर में रहने वाला प्रदीप नामक युवक दुर्गा विसर्जन देख रहा था। एक झांकी के साथ वह बड़ी झील के प्रेमपुरा घाट में नाव से गया और विसर्जन के दौरान वह डूब गया। आज सुबह करीब चार बजे की यह घटना है और उसका शव कई घंटे बाद भी गोताखोर तलाश नहीं कर पाए हैं।